दमोह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के एक आरक्षक नशे की हालत में द्वारा एक बुजुर्ग को लाठियों से पीटते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें एक आरक्षक एक बुर्जुग को सोते हुए उठकर लाठियों से पीट रहा है। जबकि बुजुर्ग प्लेटफार्म के बाहर सोता दिखाई दे रहा है, फिर भी उसे लाठियों से पीटा जा रहा है।
वीडियो में जो शख्स पीटते हुए दिखाई दे रहा है, उसका नाम जीआरपी सहायता केंद्र में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र बताया जा रहा है। धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी ड्यूटी है कि जो भी ट्रेन आती है और जाती है, उस बीच यात्रियों को देखा जाता है। आरक्षक का कहना है कि उसने धोखे से लाठी चलाई है। जबकि आरक्षक ने बृजुर्ग को एक-एक करके दो लाठियां मारी। हैरानी की बात यह थी कि बुजुर्ग प्लेटफॅार्म के अंदर नहीं था। परिसर में लेटा हुआ था। इस बीच आरक्षक ने लाठियों से पीटना चालू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टेशन पर जीआरपी पुलिस का यह रवैया हमेशा बना रहता है। न यहां पर कभी कोई वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करने के लिए नहीं आता है। पूरा केंद्र मनमानी से चलता है।